महेश हेम्ब्रम:

उठो जागो और तब तक मत रुको
जब तक काम पूरा न हो जाए।

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता
तब तक वो असंभव लगता है।

एक बार हारने के बाद फिर से
कोशिश करने में मत घबराना
इस बार शुरुवात शून्य से नहीं
अनुभव से होगी।

कोई कुछ भी बोले अपने आपको शांत रखो
धूप कितनी भी तेज़ हो
समन्दर को सुखा नहीं सकती।

जब किसी दिन आपके सामने
कोई समस्या ना आये
तो समझ लेना कि निश्चित ही
आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं।

दुनिया आप की सलाह से नहीं बदलेगी
दुनिया आपके उदहारण से बदलेगी।

सफलता के रास्ते पर चलते समय
हाथ थामने वाले कम और
टाँगे खींचने वाले ज़्यादा मिलेंगे।

लोग आपको पागल कहने लगे तो
समझ जाना कि आप
सही रास्ते पर चल रहे हो

याद रखो ज़िंदगी सफल नहीं होती है
सफल बनाना पड़ता है

उठो जागो और तब तक मत रुको
जब तक काम पूरा न हो जाए।

फीचर्ड फोटो आभार: countryliving.com

Author

  • महेश / Mahesh H.

    महेश, बिहार के बांका ज़िले से हैं और सामाजिक परिवर्तन शाला से जुड़े हैं। अपने क्षेत्र के संगठन- आदिवासी मजदूर किसान मुक्ति वाहिनी के साथ मिलकर अपने समुदाय के लिए काम करते हैं।

    Hembrom Mahesh

Leave a Reply

Designed with WordPress

Discover more from युवानिया ~ YUVANIYA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading