हमारा पैसा हमारा हिसाब: क्या है LIC आईपीओ के पीछे की कहानी?

क्या है LIC आईपीओ के पीछे की कहानी? 5% शेयर की बिक्री बस एक शुरुआत है। अपने कॉर्पोरेट दोस्तों के लिए सब कुछ दांव पर लगा देने वाली सरकार क्या 5% पर रुकेगी? अब तक LIC के पैसे से ही देश की बड़ी-बड़ी आधारभूत परियोजनाओं को फंडिंग दी जाती रही है और डूबते हुए बैंकों और कंपनियों को बचाया जाता रहा है। लेकिन अब लोगों और देश के हितों को नजरअंदाज़ कर सिर्फ अपने लाभ के लिए काम करने का LIC का सफ़र शुरू हो चुका है।

Author

Leave a Reply