कोरोना महामारी और मौजूदा हालातों पर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के युवाओं का संवाद

युवानिया डेस्क:

हमें बहुत खुशी है कि हम महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के युवाओं के विचारों की वीडियो प्रस्तुति, युवानिया के माध्यम से कर रहे हैं। ये वीडियो, सामाजिक परिवर्तन शाला, महाराष्ट्र द्वारा ज़ूम पर आयोजित ‘युवा संवाद’ के दौरान रिकॉर्ड किए गए थे। इस संवाद में, कोरोना लॉकडॉन के कारण आम लोगों के जीवन में होने वाली समस्याओं व युवाओं को सामाजिक काम में जोड़ने के सुझाव देते महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के युवाओं के विचार आपको सुनने को मिलेंगे।

महाराष्ट्र से साथी आश्विन अपनी बात रखते हुए

महाराष्ट्र से साथी प्रसिक अपनी बात रखते हुए

महाराष्ट्र से साथी प्रगति अपनी बात रखते हुए

उत्तर प्रदेश से साथी दीपक अपनी बात रखते हुए। दीपक पिछले कुछ सालों से फैज़ाबाद में अवध पीपल्स फोरम के साथ जुड़कर युवाओं के साथ काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश से साथी शिवांशु अपनी बात रखते हुए। शिवांशु पिछले कुछ सालों से फैज़ाबाद में अवध पीपल्स फोरम के साथ जुड़कर युवाओं के साथ काम कर रहे हैं।


यदि आप भी अपने विचार दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमें अपने वीडियो रिकॉर्ड कर के भेजें
हमारी ईमेल आईडी पर – yuvaniya.2020@gmail.com

फीचर्ड फोटो आभार: पिक्साबे

Author

Leave a Reply