सुरेश डुडवे:
आसान नहीं है किसान का जीवन
दिन हो या रात,
लगातार मेहनत करता किसान
उसके बावजूद चिंता सताती उसे
अतिवृष्टि ओलावृष्टि से
फसल खराब हो जाने की
फसल पकने पर
नहीं मिल पाता उसे उचित भाव
आज भी कई किसान फंसे है कर्ज में
उसके बावजूद भी
निरंतर मेहनत कर
देश का पेट भर रहा है किसान

Author
-
सुरेश, मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िले से हैं। आधारशिला शिक्षण केंद्र के पूर्व छात्र रह चुके सुरेश अभी तमिल नाडू सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं।