बदलाव कैसे आयेगा

समाज में क्रांति कैसे आएगी, यह समाज का या हम सबका सबसे अहम मुद्दा है जो आसान नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है।

समाज में क्रांति का कारण एक नहीं हो सकता है, लेकिन हमें एक संगठन के माध्यम से एकजुट होकर क्रांति की राह पर कदम बढ़ाने चाहिये और उसे संभव बनाने का प्रयास करना चाहिए। हम लोगों को अपने प्रति सचेत होना चाहिए और अपने खिलाफ होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हमारे संगठनों से अधिक से अधिक लोग जुड़े और अपने कर्तव्य व अधिकारों को समझें एवं उनको पाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

भाइयों और बहनों आप यह सवाल अपने से ही पूछो और निर्णय लो कि क्या आपको समाज में होने वाली गड़बड़ी सही लगती हैं? अगर नहीं सही लगती है तो एकजुट हों और इन गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज़ उठाओ और संघर्ष करो।

Author

Leave a Reply