अखड़ा रांची:
विडियो सीरीज़ ‘ग्राम सभा की कहानी’, ‘ग्राम स्वशासन अभियान’ की एक पहल है, जिसे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से ‘अखड़ा रांची’ द्वारा निर्मित किया गया है। इस पूरी सीरीज़ में झारखण्ड के कई ऐसे गाँवों से रूबरू करवाया गया है, जहाँ मौजूदा समय में लोग ग्राम सभा की सामूहिक शक्ति को समझ रहे हैं। अपने गाँवों की विकास योजना खुद तैयार कर रहे हैं और उसे धरातल पर ला रहे हैं। वैसे ही वे अब अपने हक और अधिकारों की बात अब करने लगे हैं।
यह फिल्म एक ऐसे गाँव की कहानी बयां करती है, जहाँ आज से कुछ साल पहले तक पीने का पानी लाने के लिए भी कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। लेकिन आज गाँव में ही तीन-तीन जलमीनार लगे हैं। यहाँ ज़रूरत की वो सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं जो गाँव वालों को चाहिए। और ये संभव हो पाया है ग्राम सभा के मजबूत होने से और उसकी शक्ति को पहचानने से। तो चलिए देखते हैं झारखण्ड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के पाठ (पहाड़ी क्षेत्र) में बसे लुपुंगपाठ गाँव की कहानी जहाँ के लोग अब अपने अधिकारों को पहचान कर अपने गाँव को एक नयी दिशा दे रहे हैं।
अखड़ा राँची का यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अखड़ा राँची की वेबसाइट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।