लातूर ज़िले के सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ जाधव का जीवन परिचय

विकास कुमार:

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ जाधव दो दशकों से अधिक समय से महाराष्ट्र के लातूर ज़िले में काम कर रहे हैं। वे लंबे समय से जाति आधारित अत्याचारों के खिलाफ़ आंदोलन का नेतृत्व कर रहें है और दलितों को अधिकार दिलाने में  महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। छुआछूत और जाति अधारित भेदभाव को करीब से अनुभव करने वाले दशरथ जी ने अपने शुरुआती वर्षों और शुरुआती प्रभावों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।

Author

  • विकास कुमार / Vikash Kumar

    विकास युवा विचारक, स्वतंत्र पत्रकार एवं प्रगतिशील सिनेमा आंदोलन से जुड़े हैं, झारखंड के निवासी,हैं और फिलहाल विशाखापटनम में रहते है।

Leave a Reply