गुजरात के कडाना डेम के पास तोड़ी गयी शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा: विडियो रिपोर्ट

शिवजी किराड़े:

गुजरात के महीसागर जिले के कडाना डैम के पास स्थापित आदिवासी वीर शहीद क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। यह घटना 25 सितंबर 2022 की बताई जा रही है। यह पहली घटना नहीं है जिसमें आदिवासी महापुरुषों की मूर्तियों के साथ, उनके नामों के साथ छेड़छाड़ की गयी हो। इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आदिवासी वीर क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील चौराहे पर जननायक टंट्या भील नाम की लिखी पट्टी को असामाजिक तत्वों द्वारा 2 बार मिटाने की कोशिश की जा चुकी है। प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद, इंदौर प्रशासन ने उसे सही किया।

कडाना और इंदौर की घटना को देख कर यही लग रहा है कि यह अचानक हुई घटना नहीं है। ये एक सोची समझी रणनीति है, जिसमें आदिवासी महापुरुषों को टारगेट किया जा रहा है।

हालांकि महीसागर ज़िला प्रशासन ने मूर्ति को 24 घंटे में पुनः स्थापित कर दी। और कडाना पुलिस प्रशासन ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज़ कर लिया गया है और संधिग लोगों की तलाश जारी है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दीया है कि आरोपीयों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

देखिये इस घटना की विडियो रिपोर्टिंग –

ऐसी घटना बहुत गंभीर और चिंताजनक है जोकि आने वाले समय में किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है।

फीचर्ड फोटो आभार: ओमकॉम न्यूज़

Author

  • शिवजी किराड़े / Shivji Kirade

    शिवजी, मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िले से हैं और सामाजिक परिवर्तन शाला से जुड़े हैं। वह वहाँ के स्थानीय मुद्दों और छात्र मुद्दों पर आदिवासी छात्र संगठन के साथ जुड़ कर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply