अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर के मौके पर सुनिए यह गीत

युवानिया डेस्क:

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस दुनिया भर में आज 1 मई को मनाया जा रहा है। आज का दिन अपनी मेहनत से आधुनिक दुनिया का निर्माण करने वाले लोगों का दिन है। आइये देखते और सुनते हैं मज़दूरों की भावनाओं, उनकी अपेक्षाओं और उनकी तकलीफ को एक सटीक तरीके से बयान करने वाला यह गीत “हम मेहनतकश जब इस दुनिया से अपना हिस्सा मांगेंगे”।

फीचर्ड फोटो आभार: लाइवटूडे

Author

Leave a Reply