मशाल न्यूज़:
“हम और हमारा संविधान” विषय पर महाराष्ट्र के नागपुर में सामाजिक संस्था श्रुति के द्वारा चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 11 से 14 मार्च तक किया गया। इस कार्यशाला में देश के 12 राज्यों के विभिन्न संगठनों के लगभग 150 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसी कार्यशाला पर आधारित मशाल न्यूज़ की यह खास पेशकश।
Author
-
मशाल न्यूज एक राष्ट्रीय समाचार पोर्टल है। यह लोकतांत्रिक और प्रगतिशील मीडिया की परंपरा में एक नयी कड़ी है, जो लोगों के मुद्दों की खबरों का एक नए रूप में विश्लेषण करता है। मशाल न्यूज का मकसद निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ-साथ जन पक्ष की पैरवी करना और सत्ता पर सवाल उठाना है।