तमिल नाडु के एक छोटे से गाँव के सामुदायिक स्टोर ने शुरू की जैविक उत्पाद बेचने की पहल

सहोदय स्कूल:

सहोदय स्कूल के बच्चे व शिक्षक एक शैक्षणिक भ्रमण पर निकले हुए हैं। इस दौरान वे स्थायी विकास आधारित जीवन शैलियों के विभिन्न प्रयोगों को जीकर समझ रहे हैं। इस ही क्रम में वे तमिलनाडू राज्य के तिरुवन्नामलाई में स्थित मरुदम फार्म स्कूल में जैविक खेती व किसानों की आय बदने के तरीके सीख रहे हैं। यह फिल्म मरुदम के काम पर उन्होने बनाई है।

मरूदम, तिरुवन्नमलाई, तमिलनाडु, में एक सामुदायिक स्टोर है। यहाँ स्थानीय किसान अपना देशी-जैविक अनाज जैसे चावल, मिलेट, दाल, गुड़ देते और लेते है। यहाँ सभी चीजें जैविक उत्पाद होती हैं और कम पॉलिश की जाती हैं। यहाँ कोई हमेशा बैठा नहीं रहता। कोई भी आकर ज़रुरत का सामान लेकर, तौल कर, ले जा सकता है और सामान का दाम लिस्ट से देखकर, एक बॉक्स में रख सकता है या एक कॉपी में लिखकर बाद में दे सकता है। इसको मुख्यतः कमल अन्ना देखते हैं।

Author

One comment

Leave a Reply