ग्राम सभा में मज़बूत उपस्थिती दर्ज़ कराती चैनपुर झारखंड की आदिवासी महिलाएं  

‘ग्राम  सभा की कहानी” सीरीज़ का यह वीडियो ‘ग्राम स्वशासन अभियान’ की एक पहल है, जिसे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से  ‘अखड़ा रांची’ द्वारा निर्मित किया गया है। इस पूरी सीरीज़ में आपको झारखण्ड के कई ऐसे गाँवों से रूबरू करवाया जाएगा जहाँ मौजूदा समय में लोग ग्राम सभा की सामूहिक शक्ति को समझ रहे हैं। अपने गाँवों की विकास योजना खुद तैयार कर रहे हैं और उसे धरातल पर ला रहे हैं। वैसे ही वे अब अपने हक और अधिकारों की बात अब करने लगे हैं।

जहाँ आज के पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को घूंघट में रहना पड़ता है, उन्हें हर छोटा से छोटा निर्णय भी पुरुषों से पूछ कर लेना पड़ता है, वहीं झारखण्ड के चैनपुर प्रखंड स्थित रामपुर गाँव की महिलाएं ग्राम सभा में अपनी भागीदारी से अपने गाँव को सशक्त बना रही हैं, विकास की राह पर अग्रसारित कर रही हैं। वे गाँव की समस्याओं का निपटारा ग्राम सभा में तो कर ही रहीं है, साथ ही अपने गाँव की विकास योजना भी खुद तैयार कर रहीं हैं। लेकिन महिलाओं के लिए बदलाव का रास्ता इतना भी आसान नहीं था। तो चलिए देखते हैं उनके संघर्ष की कहानी को।

Author

  • अखड़ा राँची / Akhra Ranchi

    नब्बे के दशक की शुरुआत कुछ युवा आदिवासी, आदिवासी समाज में विकास का मूल्यांकन करने एक साथ आए। उन्होने महसूस किया गया कि भले ही आदिवासी समुदायों के लोग सरकारी सेवाओं और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं, लेकिन बौद्धिक क्षेत्र यानी साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी पर्याप्त उपस्थिति नहीं है। इसलिए इस दिशा में काम करने के लिए एक समूह विकसित करने का निर्णय लिया गया और इस तरह 1996 में 'अखड़ा' का जन्म हुआ। आज अखड़ा, प्रतिबद्ध व्यक्तियों का एक समूह है, जिनमें ज्यादातर आदिवासी युवा युवा शामिल हैं, जो संस्कृति, संचार और मानव अधिकारों के मुद्दों पर काम कर रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में अखड़ा ने 30 से अधिक वृत्तचित्र (डोक्यूमेंट्री) फिल्मों का निर्माण किया है और उनमें से कई को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है।

Leave a Reply