‘ग्राम सभा की कहानी” सीरीज़ का यह वीडियो ‘ग्राम स्वशासन अभियान’ की एक पहल है, जिसे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से ‘अखड़ा रांची’ द्वारा निर्मित किया गया है। इस पूरी सीरीज़ में आपको झारखण्ड के कई ऐसे गाँवों से रूबरू करवाया जाएगा जहाँ मौजूदा समय में लोग ग्राम सभा की सामूहिक शक्ति को समझ रहे हैं। अपने गाँवों की विकास योजना खुद तैयार कर रहे हैं और उसे धरातल पर ला रहे हैं। वैसे ही वे अब अपने हक और अधिकारों की बात अब करने लगे हैं।
जहाँ आज के पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को घूंघट में रहना पड़ता है, उन्हें हर छोटा से छोटा निर्णय भी पुरुषों से पूछ कर लेना पड़ता है, वहीं झारखण्ड के चैनपुर प्रखंड स्थित रामपुर गाँव की महिलाएं ग्राम सभा में अपनी भागीदारी से अपने गाँव को सशक्त बना रही हैं, विकास की राह पर अग्रसारित कर रही हैं। वे गाँव की समस्याओं का निपटारा ग्राम सभा में तो कर ही रहीं है, साथ ही अपने गाँव की विकास योजना भी खुद तैयार कर रहीं हैं। लेकिन महिलाओं के लिए बदलाव का रास्ता इतना भी आसान नहीं था। तो चलिए देखते हैं उनके संघर्ष की कहानी को।