हम बिहारी हैं

विश्वजीत नास्तिक:

तुम पिज़्ज़ा बर्गर खाओ तो तुम अच्छे हो,
अगर हम लिट्टी-चोखा खाए तो हम बिहारी हैं!

तुम कोट, पैंट और टाई पहनो तो तुम अच्छे हो,
अगर हम धोती कुर्ता पहने तो हम बिहारी हैं!

तुम अच्छे कंपनी चलाओ तो तुम अच्छे हो,
अगर हम एक कृषक हैं तो हम बिहारी हैं!

तुम पिज़्ज़ा बर्गर खाओ तो तुम अच्छे हो,
अगर हम लिट्टी चोखा खाए तो हम बिहारी हैं!

अगर तुम पॉकेट में रुमाल रखो तो तुम अच्छे हो,
अगर हम अपने कंधे पर गमछा रखे तो हम बिहारी हैं!

तुम सुबह में गुड मॉर्निंग बोलो तो तुम अच्छे हो,
अगर हम सुबह में नमस्ते बोले तो हम बिहारी हैं!

Author

Leave a Reply