“अफसोस की बात है कि छुआछूत आज भी हो रहा है”: मधु भील

मधु भील:

जाति शब्द तो आप सभी जानते हैं। हर समाज – भील, मीणा, मेघवाल, खटीक, हरिजन आदि, जातियों के लोगों को नीचा मानता है। इनसे, सभी समाज के लोग भेदभाव करते हैं। ब्राह्मण, राजपूत, कुमार, गुज्जर आदि जातियों को सबसे ऊंचा माना जाता है। जहां भी जाओ, वहाँ पहले यही पूछते हैं कि तुम कौन सी जाति से हो?

आप सभी जानते हैं कि सालों से समाज में जाति प्रथा मौजूद है, जो आज तक भी चली आ रही है। पहले नीची जाति के लोगों जैसे- हरिजन, भील, मीणा, मेघवाल, खटीक, चमार आदि को शिक्षा नहीं दी जाती थी। उन्हें नीची जाति का बताकर किसी भी कथित ऊंचे समाज के व्यक्ति के सामने खाट पर बैठने भी नहीं दिया जाता था। उनको इस तरह के कई अपमान सहने पड़ते थे और गाँव में उनके साथ छुआछूत का व्यवहार किया जाता था, अफसोस की बात है कि यह आज भी हो रहा है। 

मेरे गाँव में भी यही होता है। ऊंची जाति के लोग हमसे भेदभाव करते हैं। जब हम पीने का पानी भरने जाते हैं और अगर वहां ऊँची जाति के लोग पानी भर रहे हैं, तो हमें उनसे दूर किसी स्थान पर जाकर खड़ा होना पड़ता है। अगर हम पानी पहले भर लेते हैं तो वह उस जगह को पहले अच्छे से धोते हैं। अगर पानी की टंकी से हमने पानी भरा हो तो वह उसे वापस धोकर उसमें पानी भरते हैं। अगर वो किसी काम से हमारे घर आते हैं, तो बड़े सम्मान से उन्हें खाट पर बिठाया जाता है, लेकिन हम उनके घर जाएँ, तो वह हमको अपने घर के गेट पर ही खड़ा कर, हमसे बात करते हैं। 

मेरे गाँव में तो अधिकाँश घर राजपूतों के हैं। जब हम किसी काम से गाँव में जाते हैं, जैसे किसी दुकान पर कुछ सामान खरीदना हो, और हमें उनके घर के सामने से गुज़रना हो तो में अपनी चप्पल उतार कर हाथ में लेनी पड़ती है।

मैं आपको अपना ऐसा ही एक अनुभव बताती हूँ। मेरी एक दोस्त है खुशबू कंवर जो जाति से राजपूत है। उसका एक दुपट्टा मुझे पसंद आया, तो मैंने दो दिन के लिए उससे वह ले लिया। जब उसके दादाजी को पता चला तो उसकी दादी ने मुझे घर बुलाकर डांटते हुए पूछा कि मैंने खुशबू का दुपट्टा क्यूँ लिया, उन्होंने और भी कई तरह की बातें मुझे सुनाई। उन्होंने कहा कि तू भील है और हम राजपूत हैं, तू हमारी कोई चीज़ नहीं ले सकटी, और तू पढ़ रही है, तो इसका मतलब ये नहीं कि तू हमसे समाज में ऊँची है। वह बोली कि तुम हमसे जाति में नीचे हो और यह कहते हुए उन्होंने मुझसे दुपट्टे के पैसे ले लिए लेकिन मुझसे दुपट्टा वापिस नहीं लिया।

फीचर्ड फोटो आभार: डेव डेविस

Author

  • मधु / Madhu

    मधु राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले से हैं। वर्तमान में मधु कक्षा 10 में पढ़ती हैं। लॉकडाउन के बाद से वह अपने गाँव में वृद्धा पेंशन, टीकाकरण और कोविड महामारी के बारे में जागरूकता और से बचाव के मुद्दों पर काम कर रही हैं।

Leave a Reply