चित्तौड़गढ़ राजस्थान से वैक्सिनेशन और कोरोना पर फील्ड रिपोर्ट

प्रेरणा:

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की भदेसर तहसील से युवानिया की संपादक प्रेरणा, अपने काम के दौरान महामारी के हालातों का जायज़ा लेने काफी सारे गांवों में गई। गाँवों में उन्होने स्थानीय लोगों से बात कर कोरोना महामारी के असर और कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) पर उनकी राय जानने का प्रयास किया। इस सिलसिले में लोगों से हुई बातचीत को उन्होने वीडियो के माध्यम से कैद किया, उनके ऐसे ही कुछ संकलित वीडियो आप नीचे दिये गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

Author

  • प्रेरणा / Prerna

    प्रेरणा, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले से हैं और सामाजिक परिवर्तन शाला से जुड़ी हैं। वह भदेसर गाँव में शुरू हुआ स्थानीय स्कूल- आधारशिला विद्यालय में शिक्षिका हैं। प्रेरणा खेतिहर खान मज़दूर संगठन के साथ जुड़कर स्थानीय मुद्दों पर काम भी कर रही हैं।

Leave a Reply