प्रेरणा:
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की भदेसर तहसील से युवानिया की संपादक प्रेरणा, अपने काम के दौरान महामारी के हालातों का जायज़ा लेने काफी सारे गांवों में गई। गाँवों में उन्होने स्थानीय लोगों से बात कर कोरोना महामारी के असर और कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) पर उनकी राय जानने का प्रयास किया। इस सिलसिले में लोगों से हुई बातचीत को उन्होने वीडियो के माध्यम से कैद किया, उनके ऐसे ही कुछ संकलित वीडियो आप नीचे दिये गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
