छोटूसिंह रावत:
(महिला जन अधिकार समिति ,अजमेर, राजस्थान)
आज आवश्यकता है झूठी अफ़वाहों, भड़काऊ संदेशों से दूर रहने की;
आज आवश्यकता है दंगा भड़काने, नफ़रत -हिंसा फैलाने, लूटपाट करने वालों का मिलकर सामना करने की ।
आवश्यकता है परिवार व समाज में शांति तथा विश्वास करने वालों के इकट्ठा होने की;
आज आवश्यकता है मन्दिर-मस्जिद, धर्म के नाम पर चुनावी राजनीति को बेनकाब करने की ।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए और भेदभाव के खिलाफ़ आवाज़ उठाने की;
आज आवश्यकता है जल, जंगल, ज़मीन, जो हम सबके हैं, जिन्हे हम प्यार करते हैं, इन्हे बचाने की।
आवश्यकता है मानव धर्म की, प्रेम, त्याग और सामाजिक सदभावना की;
आइये हम सब मिल-जुल कर अपने घर, परिवार, मोहल्ले, समाज में समता और बराबरी की अलख जगाते हैं।
