आज आवश्यकता है

छोटूसिंह रावत:
(महिला जन अधिकार समिति ,अजमेर, राजस्थान)

आज आवश्यकता है झूठी अफ़वाहों, भड़काऊ संदेशों से दूर रहने की;
आज आवश्यकता है दंगा भड़काने, नफ़रत -हिंसा फैलाने, लूटपाट करने वालों का मिलकर सामना करने की ।

आवश्यकता है परिवार व समाज में शांति तथा विश्वास करने वालों के इकट्ठा होने की;
आज आवश्यकता है मन्दिर-मस्जिद, धर्म के नाम पर चुनावी राजनीति को बेनकाब करने की ।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए और भेदभाव के खिलाफ़ आवाज़ उठाने की;
आज आवश्यकता है जल, जंगल, ज़मीन, जो हम सबके हैं, जिन्हे हम प्यार करते हैं, इन्हे बचाने की।

आवश्यकता है मानव धर्म की, प्रेम, त्याग और सामाजिक सदभावना की;
आइये हम सब मिल-जुल कर अपने घर, परिवार, मोहल्ले, समाज में समता और बराबरी की अलख जगाते हैं।

Author

  • छोटू सिंह / Chotu Singh

    छोटू सिंह, राजस्थान के अजमेर से हैं और सामाजिक परिवर्तन शाला से जुड़े हैं। महिला जन अधिकार समिति से जुड़े छोटू, स्थानीय मुद्दों पर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply