ग्राम सभा और संगठन के प्रयास से जौनपुर के गाँव में बन गया पंचायत भवन 

मनोज कुमार:

जौनपुर उत्तर प्रदेश, ग्राम सभा दुधौरा में कुछ सरकारी भूमि थी जिस पर 10 वर्ष पहले इकबाल अहमद द्वारा ग्राम सभा के लोगों को झूठा आश्वासन देकर कब्जा कर लिया गया था। इकबाल अहमद ने ग्राम सभा के लोगों को तब कहा था कि इस ज़मीन की बाउंड्री कराकर इस पर खेल का मैदान बनायेंगे,और ज़मीन की बाउंड्री करा दी गई। 

2 वर्ष पहले ग्राम सभा मे पंचायत भवन बनवाने के लिए सरकार द्वारा बजट आया उसी दौरान युवाओं ने गाँव के लोगों की साथ बैठक कर संगठन की मदद से उसी ज़मीन पर पंचायत भवन बनवाने की बात रखी गई। ग्राम सभा के प्रधान द्वारा ज़मीन की नपवाई करवाई गई। इस दौरान इकबाल द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया  गया और उसने ज़मीन पर अपना दावा करते हुए पंचायत भवन नहीं बनने देने की बात कही। 

इसी बात को लेकर ग्राम सभा के सभी लोगों ने एक साथ मिलकर विधायक को बुलवाया और ज़मीन की एसडीएम द्वारा नपवाई कराकर उसे ग्राम सभा के हाथो में दे दिया गया। विधायक डा. हरेदर प्रताप सिंह द्वारा भूमि पूजन करवाकर संगठन और ग्राम सभा द्वारा उसी ज़मीन पर पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया जो आज के समय ग्राम सभा की सम्पत्ति बन गया है।

Leave a Reply